World Meditation Day के अवसर पर 40 स्थानों पर लगे ध्यान शिविर
World Meditation Day के अवसर पर 40 स्थानों पर लगे ध्यान शिविर
विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हिमालयन योगी शिवकृपा स्वामी ने ध्यान के महत्व और इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ध्यान की जरूरत क्यों है और इसके फायदों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गुजरात योग बोर्ड द्वारा राज्य में कई स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिनमें लगभग 40 स्थानों पर ध्यान शिविर लगाए गए हैं। यह आयोजन लोगों को ध्यान के महत्व और इसके लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया है। #worldmeditationday #meditationday #gujarat #gujaratuniversity #ahmedabad #himalayan