Mumbai में Visibility घटकर 2-3 KM के बीच पहुंची, मौसम विशेषज्ञ न
Mumbai में Visibility घटकर 2-3 KM के बीच पहुंची, मौसम विशेषज्ञ न
मुंबई : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। दिल्ली में आज सुबह से ही बारिश जारी है। उधर मायानगरी मुंबई में भी मौसम का मिजाज अलग दिखा। सुबह से ही मुंबई में दृश्यता काफी कम रही। आईएमडी के डायरेक्टर सुनील कांबले ने कहा कि सर्दियों में वैसे भी दृश्यता घटकर 3 किलोमीटर तक रह जाती है। लेकिन कल से दृश्यता 2-3 किलोमीटर के बीच है। इसके पीछे का कारण यह है कि धूल के कारण हवा में बहुत देर तक रुके रहते हैं, क्योंकि हवा की गति नॉर्मल से काफी कम होती है इसलिए ये धूल के कण छंट नहीं पाते। उत्तर भारत में ठंड के मौसम से यह नहीं होता। इसके लिए धूल के कण जिम्मेदार हैं। यह धुआं या कोहरा नहीं है, हम इसे धूल के कणों के कारण धुंध कहते हैं...। #Weather #Mumbai #Haze #Visibility #Winter #Fog #Smaug #Maharashtra #IMD