India  

Cashless Payment से Digital Maha Kumbh को मिल रहा बल, श्रद्धालुओं और दुक

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 04:12s - Published
Cashless Payment से Digital Maha Kumbh को मिल रहा बल, श्रद्धालुओं और दुक

Cashless Payment से Digital Maha Kumbh को मिल रहा बल, श्रद्धालुओं और दुक

प्रयागराज, यूपी: डिजिटल इंडिया की मुहिम धीरे धीरे देश में क्रांति का रूप ले चुकी है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भी डिजिटल पेमेंट ने छोटे छोटे दुकानदारों की राह आसान बना दी है। तीर्थराज प्रयाग में लगे दुनिया के सबसे बड़े समागम महाकुंभ में डिजिटल पेमेंट सिस्टम का असर देश के निचले पायदान तक साफ तौर पर दिख रहा है। चाय पकौड़ी हो या पूड़ी कचौड़ी सभी दुकानदार डिजिटल पेमेंट ले रहे हैं। हर छोटी-बड़ी दुकान के सामने क्यूआर कोड का स्टीकर या साउंड मशीन आपको दिख जाएगी। जिनके पास मशीन नहीं है, वो मोबाइल नंबर से पेमेंट लेते हैं। #prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #digitalmahakumbh #digitalindia #onlinepayment


You Might Like