Delhi में CAG Report टेबल किए जाने को लेकर Udit Raj ने दी प्रतिक्
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:20s - Published

Delhi में CAG Report टेबल किए जाने को लेकर Udit Raj ने दी प्रतिक्
दिल्ली: सीएजी रिपोर्ट का मामला दिल्ली की सियासत के गलियारों में गरमाया हुआ है। रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखे जाने के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि रिपोर्ट थी जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल शीला दीक्षित सरकार को बदनाम करते थे। अब इस रिपोर्ट में जो भी फाइंडिंग हैं, उसको लेकर जांच होनी चाहिए और अगर इसमें दोषी पाए जाते हैं तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं सीएम ऑफिस से बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाने से जुड़े विवाद पर उदित राज ने कहा कि इनको बाबा साहेब अंबेडकर और सरदार भगत सिंह से कोई लेना देना नहीं है टीम केजरीवाल में कोई दलित नहीं है। #uditraj #congress #delhipolitics #aap #cagreport #bjp #arvindkejriwal