Gautam Adani ने Assam Advantage 2.0 में Assam के लिए किया बड़ा ऐलान

Gautam Adani ने Assam Advantage 2.0 में Assam के लिए किया बड़ा ऐलान
गुवाहाटी, असम: मंगलवार को असम के गुवाहाटी में दो दिवसीय बिजनेस समिट एडवांटेज असम 2.0 का आगाज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य मंत्रियों एवं उद्योगपतियों की मौजूदगी में समिट की शुरुआत हुई। इस शिखर सम्मेलन में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने असम में 50,000 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारा निवेश असम में एयरपोर्ट, एयरोसिटी, सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन्स, ट्रांसमिशन, सीमेंट और रोड प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में होगा। असम के सुनहरे भविष्य का निर्माण करना हमारी प्रतिबद्धता और हमारे विजन का हिस्सा है। #gautamadani #adanigroup #guwahati #assam #pmnarendramodi #advantageassam2.0summit #himantabiswasarma #gautamadanispeech