Punjab Board की 12वीं की परीक्षा के सवालों को लेकर छिड़ा स
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 04:33s - Published

Punjab Board की 12वीं की परीक्षा के सवालों को लेकर छिड़ा स
पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पंजाब सरकार उस वक्त विवादों में घिर गई जब बीजेपी ने उस पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा के पॉलिटिकल साइंस के पेपर में आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पूछकर युवा छात्रों का मन प्रभावित करने के आरोप लगाए। बीजेपी नेता तरुण चुघ ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए वो पेपर भी दिखाए जिनमें ये सवाल पूछे गए। #punjab #aamaadmiparty #aap #punjabgovernment #politicalscience #bjp #congress #punjabboardexams