Aurangzeb वाले बयान से Abu Azmi ने झाड़ा पल्ला

Aurangzeb वाले बयान से Abu Azmi ने झाड़ा पल्ला
मुंबई, महाराष्ट्र: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब वाले बयान पर कहा कि बात यह है कि किसी ने अचानक मुझसे सवाल पूछा और मैंने बस जवाब दे दिया। यह पहले से तय नहीं था, न ही मैंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। लेकिन इस मुद्दे को इतना तूल दिया गया कि मुझे निलंबित कर दिया गया और अब उपमुख्यमंत्री मुझे देशद्रोही कह रहे हैं। मेरे खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है और स्पीकर को कोई भी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। मेरे खिलाफ गलत तरीके से दर्ज की गई एफआईआर के लिए मैंने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, जो मुझे मंजूर हो गई। अबू आज़मी ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। #samajwadiparty #spa #akhileshyadav #aurangzeb #mumbai #maharashtra #maharashtrapolitics #fir #devendrafadnavis #abuazmi