Russia- Ukraine युद्ध पर PM Modi के स्टैंड के कायल हुए Shashi Tharoor

Russia- Ukraine युद्ध पर PM Modi के स्टैंड के कायल हुए Shashi Tharoor
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की तारीफ की है। दिल्ली में रायसीना डायलॉग के दौरान थरूर ने कहा कि “भारत आज ऐसी स्थिति में है, जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकता है। भारत के पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो वोलोदिमिर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन दोनों को गले लगा सकता है। हम रूस और यूक्रेन दोनों जगहों पर स्वीकार किए जाते हैं।” कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर के प्रधानमंत्री मोदी और उनकी विदेश नीति को लेकर दिए गए बयान की बीजेपी नेताओं ने प्रशंसा की है। वहीं अपने वरिष्ठ सांसद के मुंह से पीएम मोदी की तारीफ सुनकर कांग्रेसी नेता सकते में आ गए हैं और थरूर के बयान से पल्ला झाड़ने में लग गए हैं। #PrimeMinisterNarendraModi #PMModi #CongressParty #CongressMP #ShashiTharoor #praiseofModi #Indianforeignpolicy #RussiaUkrainewar #praiseofforeign policy #BJP #ShivSena #RajivShukla #SanjayNirupam