Delhi में जज के घर से कैश मिलने के मामले में Sanjay Raut ने BJP

Delhi में जज के घर से कैश मिलने के मामले में Sanjay Raut ने BJP
मुंबई ( महाराष्ट्र ) – दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर पर जला कैश मिलने पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि हम दो दिन से इस मुद्दे पर बोल रहे हैं। अब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने तीन सदस्यों की कमिटी का गठन किया है लेकिन उन्होंने इस मामले के लेकर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि ये सब उनके कार्यकाल में हो रहा है जो कहा करते थे कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। सुशांत सिंह के मामले पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अपने विरोधियों को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। औरंगजेब के मुद्दे पर संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी तो कपूर परिवार से पूछ रहे थे कि तैमूर कहा है?
संजय राउत ने नितिन गडकरी के मुद्दे पर कहा कि गडकरी साहब सीधी राजनीति करने वाले नेता हैं। गडकरी साहब जहर नहीं फैलाते जो उनके मन में आता है वो बोल देते हैं। #SANJAYRAUT #SHIVSENAUBT #CJI #PMMODI #SUSHANTSINGH #BJP #AURANGZEB