Delhi के मंत्री Ashish Sood ने AAP की ‘Power Cut Politics’ पर किया पलटवार

Delhi के मंत्री Ashish Sood ने AAP की ‘Power Cut Politics’ पर किया पलटवार
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पावर कट और बिजली के दामों को लेकर लगातार सियासत देखने को मिल रही है। दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आतिशी जी और आम आदमी पार्टी के नेता बिजली को लेकर झूठ फैला रहे हैं। ये लोग अशांति का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फेक अकाउंट के जरिए फर्जी ट्वीट कर रहे हैं और ऐसे अकाउंट को अरविंद केजरीवाल रीट्वीट कर रहे हैं। मैं ये सवाल पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में अगर बिजली नहीं जाती थी तो शीशमहल में जनरेटर और यूपीएस क्यों लगाया था। आतिशी जी के घर में इनवर्टर क्यों लगाया गया था। कोई भी बिजली का सिस्टम सही करने के लिए बिजली बंद करनी पड़ती है। ये लोग इसलिए शोर मचा रहे है जिससे सरकार गर्मी की तैयारी न कर सके। लेकिन हम आरोप झेल लेंगे और दिल्ली की जनता को गर्मी में 24 घंटे बिजली देंगे। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे चाहे वो कोई भी हो। #ashishsood #bjpgovernment #poweroutages #aamaadmiparty #delhigovernment #atishi