India  

AAP के MCD Mayor का चुनाव न लड़ने के फैसले पर बोले Sandeep Dikshit

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 01:50s - Published
AAP के MCD Mayor का चुनाव न लड़ने के फैसले पर बोले Sandeep Dikshit

AAP के MCD Mayor का चुनाव न लड़ने के फैसले पर बोले Sandeep Dikshit

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली एमसीडी मेयर का चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए है उनको बहुमत नहीं होगा इसलिए उन्होंने ये फैसला किया है। राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे के दौरान चुनाव आयोग पर सवाल उठाने को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि राहुल गांधी जी ने जो कहा है वो सही कहा है और बाकी के लोग भी कह रहे हैं। महाराष्ट्र में धांधली हुई है, ये सभी कह रहे हैं अचानक वोट परसेंट कैसे बढ़ गया 60 लाख से ज्यादा वोट कैसे बढ़े। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी को मुस्लिम आयुक्त कहने पर संदीप दीक्षित ने कहा कि निशिकांत दुबे जी चार पांच दिनों से ऐसे बयान दे रहे हैं। कभी सुप्रीम कोर्ट पर हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं। मैं निशिकांत दुबे से पूछना चाहता हूं कि अगर कुरैशी साहब अपने धर्म की बात करते हैं तो क्या गलत है। #SandeepDikshit #AAP #DelhiMayorElection #BJP #RahulGandhi #ElectionCommission #MaharashtraElections #VoterSurge #NishikantDubey #SYQuraishi


You Might Like