PM Modi ने युवा अधिकारियों को दिया गुरु मंत्र

PM Modi ने युवा अधिकारियों को दिया गुरु मंत्र
दिल्ली – सोमवार को पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में सिविल सर्विस डे के मौके पर युवा अधिकारियों को गुरू मंत्र दिया। पीएम मोदी ने कहा कि संवेदनशील रहिए, गरीब की आवाज सुनिए, गरीब की तकलीफ समझिए और उनका समाधान करना अपनी प्राथमिकता बनाइए। उन्होंने कहा कि जैसे अतिथि देवो भव होता है वैसे ही हमें नागरिक देवो भव: के मंत्र को लेकर चलना है। आप सिर्फ सिविल सर्वेंट नहीं हैं, आप नए भारत के शिल्पकार हैं। शिल्पकार का दायित्व निभाने के लिए हमें स्वयं को सक्षम बनाएं। हर सामान्य व्यक्ति के सपनों को खुद के सपने बनाकर जिएं । आप विकसित भारत अपने आंखों के सामने देख पाएंगे। #NARENDRAMODI #PMMODI #MODI #CIVILSERVICESDAY #CIVILSERVANT