Akhilesh Yadav के पुलिस भर्ती में जाति वाले बयान पर मंत्री

Akhilesh Yadav के पुलिस भर्ती में जाति वाले बयान पर मंत्री
दिल्ली: अखिलेश यादव की जाति आधारित पुलिस भर्ती वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी सरकार के राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव की बात अचरज में डालने वाली है, ऐसी बातों से उन्हें बचना चाहिए। जब अखिलेश यादव की सरकार थी तब का आंकड़ा निकलवा लीजिए कितने अनुसूचित जाति के भर्ती थे। राम जी लाल सुमन वाले बयान पर असीम अरुण ने कहा कि ऐसी बातें खेदजनक हैं और समाज में खाई पैदा करने वाली हैं। वक्फ कानून के मामले पर कहा कि वक्फ का कानून पुराना है, भू माफिया उसका दुरुपयोग कर रहे थे, सुप्रीम कोर्ट इस कानून का रिव्यू कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट वक्फ कानून को बरकरार रखेगा। इसके अलावा मुर्शिदाबाद हिंसा और वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर भी असीम अरुण ने प्रतिक्रिया जाहिर की। #AkhileshYadav #AsimArun #CasteBasedRecruitment #UPPolitics #WaqfAct #SupremeCourtReview #RamjiLalSuman #OneNationOneElection #MurshidabadViolence