UPSC CSE 2024 Topper Shakti Dubey की IANS से खास बातचीत

UPSC CSE 2024 Topper Shakti Dubey की IANS से खास बातचीत
दिल्ली : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने इस परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने IANS से बातचीत में अपनी प्रेरणाओं, संघर्षों समेत कई मुद्दों पर बात की है। उन्होंने कहा, "यह अहसास बहुत अच्छा है। अहसास कि मेरी यात्रा अंततः पूरी हुई, वो भी गरिमापूर्ण तरीके से। यह यात्रा काफी लंबी रही क्योंकि यह मेरा 5वां प्रयास था। हर प्रयास में मैंने कुछ नया प्रयास किया, मैंने पिछले प्रयासों में रही कमियों को पूरा करने का प्रयास किया और एक नया परिप्रेक्ष्य और दृष्टिकोण अपनाया। मैं प्रयागराज से हूं। यूपीएससी का सपना मेरे पिता के साथ शुरू हुआ, जिन्होंने सबसे पहले यह सपना देखा था...।" #UPSC2024 #UPSCTopper #CivilServicesExam #UPSCResults #UPSCResult2024 #UPSCTopper #ShaktiDubey #UPSCTopperShaktiDubey