आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलान

आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलान
मधुबनी, बिहार: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में लोगों को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले को लेकर आतंकियों और पूरी दुनिया को स्पष्ट और कड़े शब्दों में संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। मैं आज बिहार की धरती से पूरी दुनिया को कहना चाहता हूं, भारत हर आतंकी की पहचान करेगा, उन्हें खोजेगा और उन्हें सजा देगा। हम उन्हें धरती के कोने से ढूंढ लेंगे। भारत की स्पिरिट को कभी आतंकवाद से तोड़ा नहीं जा सकता है। आतंकवाद को सजा मिलकर रहेगी। न्याय के लिए हर प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पूरा देश दृढ़प्रतिज्ञ है। हर कोई जो मानवता में विश्वास करता है, वो हमारे साथ है। मैं दुनिया के विभिन्न देशों के लोगों का धन्यवाद करता हूं और उनके नेताओं का धन्यवाद करता हूं, जो इस समय हमारे साथ खड़े हैं। #PMModi #PahalgamAttack #IndiaUnited #NationalSecurity #TerrorAttack #UnityInDiversity #TributeToVictims #VoiceOfIndia #IndianSouls #NationStandsTogether