Fawad Khan की Abir Gulaal के बाद अब Prabhas की Fauji का हो रहा विरोध, जाने

Fawad Khan की Abir Gulaal के बाद अब Prabhas की Fauji का हो रहा विरोध, जाने
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लोग कभी नहीं भूल सकते। आम लोग से लेकर बॉलीवुड हस्तियां, सभी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। वहीं इसका असर ऐसी फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें पाकिस्तानी कलाकार शामिल हैं। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग उठ ही रही है, कि इस बीच प्रभास की 'फौजी' का भी विरोध शुरू हो गया है।'फौजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रभास एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी हैं। लेकिन यहां विवादों का कारण फिल्म के लिए कास्ट की गई एक्ट्रेस है। #PahalgamAttack #Terrorism #NeverForget #BollywoodReacts #FilmBanDemand #FawadKhan #AbirGulal #Prabhas #FaujiMovie #PeriodDrama #IndianArmy #MithunChakraborty #MovieControversy #ActorInUniform #PatrioticFilms #FilmIndustryNews #NoToTerror #PublicOutrage #JusticeForVictims #SupportIndianArmy