Patna में Job Fair में 215 युवाओं को बांटे गए Job Letters

Patna में Job Fair में 215 युवाओं को बांटे गए Job Letters
पटना, बिहार : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। पटना के अधिवेशन भवन में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की मौजूदगी में 215 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। रामनाथ ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले वे पीएम मोदी को बधाई देते हैं। वे गरीबों और असहाय लोगों की बातें सुन उनकी समस्याएं दूर करने का काम कर रहे हैं। वहीं नियुक्ति पत्र पाने के बाद युवाओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश दिया कि वे पूरी लगन से मेहनत करें तो एक दिन उनके सपने भी सच होंगे। #RozgarMela #EmploymentOpportunities #PMModi #JobFair #NewIndia #SelfReliantIndia #GovernmentJobs #Patna #Bihar