India  

Motihari में Sukanya Samridhi Yojana के तहत खोले गए 72,000 से ज्यादा खाते

Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:20s - Published
Motihari में Sukanya Samridhi Yojana के तहत खोले गए 72,000 से ज्यादा खाते

Motihari में Sukanya Samridhi Yojana के तहत खोले गए 72,000 से ज्यादा खाते

मोतिहारी, बिहार: केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना देश में करोड़ों बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने में बेहद कारगर साबित हो रही है। इस योजना के तहत बिहार के मोतिहारी जिले में 72 हजार से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। योजना के लाभार्थियों के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत जो भी धनराशि जमा कराई जाती है, उस पर अधिक ब्याज मिलता है, साथ ही बच्ची के बढ़े होने पर एक मुश्त धनराशि मिलती है, जिसे उसकी पढ़ाई या शादी आदि में खर्च किया जा सकता है। लाभार्थियों ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। मोतिहारी डाकघर के अधीक्षक आशुतोष आदित्य ने बताया कि 'सुकन्या समृद्धि योजना' बच्चियों के लिए विशेष योजना है, जिसमें जन्म से लेकर 10 साल तक की बच्ची का खाता खुलवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 'सुकन्या समृद्धि योजना' के तहत केवल 250 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है और एक वित्त वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं। #Motihari #SukanyaSamridhiYojana #beneficiariesofscheme #PMModi #NarendraModi #ModiGovernment #Bihar #PostalDepartment #SukanyaAccount #benefitstogirls #BetiBachaoBetiPadhao #CentralGovernmentscheme


You Might Like