अगरतला रेलवे स्टेशन से चार बांग्लादेशी घुसपैठि
Video Credit: IANS INDIA - Duration: 03:33s - Published

अगरतला रेलवे स्टेशन से चार बांग्लादेशी घुसपैठि
अगरतला: अगरतला रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात खुफिया अधिकारियों की संयुक्त टीम ने चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। ये अवैध रूप से भारत में घुसे थे और बेंगलुरु व चेन्नई जाने की योजना बना रहे थे। जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तपस दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बेंगलुरु और चेन्नई जाने की बात कबूल की। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान जाहिरुल इस्लाम (42, ढाका), दिलवार हुसैन (44, शरियतपुर), जामिरुल इस्लाम (27, पंचगढ़) और मोहम्मद जिया (35, जमालपुर) के रूप में हुई। #Agartala #RailwayStation #BangladeshiIntruders #Arrested #GRP